अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

शाह फैज पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती व बसंत पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

गाजीपुर। शाह फैज पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अदहमी एवं निदेशिका डॉ. मीना अदहमी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अदहमी ने छात्र-छात्राओं को नेताजी द्वारा बताए गए आदर्शों और मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। निदेशिका डॉ. मीना अदहमी ने नेताजी के राष्ट्रहित में किए गए योगदान पर प्रकाश डालते हुए बसंत पंचमी के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया।विद्यालय के प्रधानाचार्य इकरामुल हक ने छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन संघर्ष, राष्ट्रभक्ति तथा बसंत पंचमी के महत्व पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अदहमी, निदेशिका डॉ. मीना अदहमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।