अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

‘चेतना-प्रवाह’ के अंतर्गत क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में भव्य कवि-सम्मेलन, कवियों ने रचनाओं से बाँधा समां

गाजीपुर। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं साहित्य चेतना समाज के संयुक्त तत्वावधान में ‘चेतना-प्रवाह’ कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा,क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह एवं साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।कवि सम्मेलन की शुरुआत डी.ए.वी. इंटर कॉलेज, गाज़ीपुर के हिंदी के आचार्य डॉक्टर संतोष कुमार तिवारी ने वीणावादिनी की स्तुति से की । इसके पश्चात साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ ने अपनी रचना ‘बन के रहना, पति के चरणों की दासी। घर को बनाना स्वर्ग और घर वालों को स्वर्गवासी’ सुनाकर लोगों को गुदगुदाया। गजलकार नागेश मिश्रा ने अपनी ग़ज़ल ‘वक्त गुजर जाता है, सारी उम्र ढल जाती है मुट्ठी जितनी कसकर रखें, रेत फिसल जाती है’ सुनाकर प्रेमरस से माहौल को सराबोर कर दिया है।का डॉ. संतोष कुमार तिवारी ने अपनी कविता ‘ओ जागृत विवेक! संभालो हमें, रोशनी दो, बख्शो हमें मोहब्बतों की सल्तनत और समझा दो उन मदान्ध अहंताओं को,कि शांत रहने पर ही समुद्र विराट और खूबसूरत लगता है’ सुनाकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी।रेल प्रशिक्षण संस्थान के अनुदेशक और राजभाषा प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने अपनी कविता ‘मैं सब कुछ भूला बैठा हूं, सब याद दिलाने आ जाओ। मैं क्या हूं और मैं कैसा हूं? मुझे मुझसे मिलने आ जाओ’ सुनाकर खूब तालियाँ बटोरी। रेल प्रशिक्षण संस्थान के अनुदेशक दिनेश कुमार ने मधुर स्वर में अपनी गजल प्रस्तुत की ‘वह दौर अलग था जब चुपचाप वो रहते थे। सुना है कि अब वो मुस्कुराने लगे हैं।’कार्यक्रम के अंत में ओज के कवि दिनेश चंद्र शर्मा ने अपनी कविता ‘शहीदों के चिराग को गुलशन से बुझने नहीं देंगे ।स्वतंत्रता की कश्ती को हरगिज डूबने नहीं देंगे’ सुनाकर माहौल को ओज से भर दिया।
अध्यक्षता वरिष्ठ कवि दिनेश चन्द्र शर्मा ने की।प्रारंभिक संचालन संस्थान के अनुदेशक सुनील कुमार सिंह एवं कवि-सम्मेलन का संचालन डाॅ.संतोष कुमार तिवारी ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजभाषा अधिकारी अतुल सिंह,जयवीर सिंह,बृजेश शुक्ला,अजीत राय,पंकज कुमार,सुशांत सिन्हा,पूर्णेन्दू कुमार,अजीत कुमार,अभय यादव आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम के प्रारंभ में कवियों का स्वागत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने किया।