अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
भुड़कुड़ा पुलिस ने सोलर पैनल चोरी का किया खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भुड़कुड़ा पुलिस ने सोलर पैनल चोरी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 05 अदद सोलर पैनल बरामद किए हैं।दिनांक 07 जनवरी 2026 को ग्राम बोरोडिह सड़क के पास चेकिंग के दौरान थाना भुड़कुड़ा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 172/2025 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त अमन पुत्र हरिशचन्द्र राम, निवासी साहबपुर, थाना भुड़कुड़ा, जनपद गाजीपुर (उम्र करीब 19 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी की कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव के नेतृत्व में की गई।