क्रिकेट में परिश्रम, अनुशासन और ईमानदारी से मिलती है सफलता: प्रो. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के तत्वावधान में स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के खेल मैदान में आयोजित अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 2 जनवरी को खेला गया। इस रोमांचक प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर से शुरू हुआ था, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों की टीमें उत्साहपूर्वक शामिल हुईं।फाइनल मैच में डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज, जौनपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की और खिताब अपने नाम किया। खिलाड़ियों ने टीमवर्क, कौशल और दृढ़ संकल्प का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। फाइनल मैच के दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर पीजी कॉलेज, जौनपुर की टीम ने अजीत वर्मा के 80 रनों के बदौलत 148 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, जौनपुर के टीम सभी विकेट होकर 19.3 ओवर में 126 रन ही बना सकी। इस तरह डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय विजेता एवं मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज उपविजेता बना।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि क्रिकेट में सफलता केवल प्रतिभा से नहीं, बल्कि कठोर परिश्रम, अनुशासन और ईमानदारी से प्राप्त होती है। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल भावना और नियमों का पालन जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है । इस अवसर पर खेल प्रभारी अशोक कुमार सिंह, डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, डॉ. अतुल कुमार सिंह, डॉ. आई आर पाठक, डॉ. अरुण कुमार सिंह, विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डॉ. संजय कुमार, विजय प्रकाश, शशांक पाण्डेय आदि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्रशासन ने सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता ने युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और संघर्ष की भावना को और मजबूत किया।