वेलफेयर क्लब की उदय नाथ विश्वकर्मा स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

गाजीपुर। वेलफेयर क्लब द्वारा 14 दिसम्बर को आयोजित बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता के अंतर्गत स्वर्गीय उदय नाथ विश्वकर्मा स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम रविवार को क्लब के प्रधान कार्यालय पीरनगर में घोषित किया गया।
क्लब के परीक्षा प्रभारी रामनाथ कुशवाहा ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कनिष्ठ वर्ग मेंएडुरेन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर की साक्षी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दी प्रेसिडियम इंटरनेशनल स्कूल के आदित्य पांडे द्वितीय एवं सेंट मैरी स्कूल की प्रियल तृतीय रहीं।
जबकि आर्या अंबर (शाह फैज पब्लिक स्कूल), आद्रिका सिंह (सेंट मैरी कॉन्वेंट), सानवी कुशवाहा (एमजेआरपी पब्लिक स्कूल), अनुभव गुप्ता, शादाब खान (मार्टिन चिल्ड्रन एकेडमी भांवरकोल), अभिनव राय (शाह फैज पब्लिक स्कूल), गौसिया फातिमा (एसएस पब्लिक स्कूल नेवादा), ऋषिका सिंह (ओम साईं पब्लिक स्कूल शेखनपुर) का चयन सांत्वना पुरस्कार हेतु किया गया।ज्येष्ठ वर्ग मेंदी प्रेसिडियम इंटरनेशनल स्कूल की श्रेया पांडे, एडुरेन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर के प्रिंस कुमार एवं एसएस पब्लिक स्कूल नेवादा की रिमशा ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।एमजेआरपी स्कूल के आदित्य कुशवाहा द्वितीय तथा सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की आराध्या श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहीं।सांत्वना पुरस्कार के लिए काजल बिंद, देवस्मिता सरकार, रागिनी यादव, नीशू कुमारी एवं तन्नू कुमारी का चयन किया गया।
वरिष्ठ वर्ग में टॉप कोचिंग क्लासेस पखनपुरा की ज्योति यादव प्रथम, लुडर्स कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज की अदिति कुशवाहा द्वितीय स्थान पर रहीं।
जबकि वंशिका गहलोत (सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल) एवं अदिति चौहान (सनफ्लावर कॉन्वेंट स्कूल नंदगंज) संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।सांत्वना पुरस्कार हेतु सृष्टि, अंशिका गुप्ता, स्वाति राय एवं अदीबा परवीन का चयन किया गया।क्लब के संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि सभी विजेता प्रतिभागियों को क्लब द्वारा आयोजित होने वाले 29वें वेलफेयर उत्सव में शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर पवन कुमार पांडेय, डॉ. जितेन्द्र कुमार, अजय यादव, नौशाद अहमद, रामू विश्वकर्मा, प्रत्यूष साहू, सत्यदेव दूबे, प्रमोद कुमार बिंद, गोपी सिंह कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।