अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल गाजीपुर में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

गाजीपुर। शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल गाजीपुर में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अदहमी एवं निदेशिका डॉ. मीना अदहमी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं  विनोद अग्रवाल का स्वागत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विद्यालय की मैनेजर, निदेशक एवं निदेशिका द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोह लिया।विद्यालय की अध्यापिका  सुनंदा ने मुख्य अतिथियों का परिचय कराया। इसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन उपरांत मुख्य अतिथियों ने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए विज्ञान, कला एवं साहित्य से संबंधित मॉडलों और प्रदर्शनों का अवलोकन किया।
छात्र-छात्राओं की अद्भुत प्रतिभा और रचनात्मक कौशल को देखकर दर्शक हतप्रभ रह गए। प्रदर्शनी में विज्ञान, कला एवं साहित्य के माध्यम से भारतीय संस्कृति, सभ्यता और नवाचार का सुंदर समन्वय देखने को मिला, जिसने यह संदेश दिया कि उचित अवसर मिलने पर बच्चे एक विकसित और सशक्त समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अदहमी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विद्यालय की मैनेजर अतिया अदहमी, निदेशक डॉ. नदीम अदहमी, निदेशिका डॉ. मीना अदहमी, समीर अदहमी, शमा अदहमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक, उपप्रधानाचार्य हनीफ अहमद सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, कर्मचारीगण एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और प्रदर्शनी की भूरी-भूरी प्रशंसा की।