अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

वेलफेयर क्लब गाजीपुर की जनपद स्तरीय बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता का प्रथम चरण सम्पन्न

 

गाजीपुर। वेलफेयर क्लब गाजीपुर के तत्वावधान में आयोजित जनपद स्तरीय बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता के प्रथम चरण के अंतर्गत सामान्य ज्ञान, गणित एवं तार्किक, चित्रकला तथा निबंध विषयों की परीक्षा जनपद के कुल नौ परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया।गाजीपुर सदर क्षेत्र में रामदूत इंटरनेशनल स्कूल को मुख्य परीक्षा केंद्र बनाया गया, जहां केंद्र व्यवस्थापक सत्य प्रकाश तिवारी के अनुसार कुल 1430 पंजीकृत प्रतियोगियों में से 80 अनुपस्थित रहे। नंदगंज क्षेत्र स्थित रेनबो मॉडर्न स्कूल में केंद्र व्यवस्थापक नौशाद अहमद ने बताया कि 360 में से 26 प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके।सैदपुर क्षेत्र के एडूरेन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर में आयोजित परीक्षा के संबंध में केंद्र प्रभारी डॉ. जितेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि 580 पंजीकृत प्रतियोगियों में मात्र 04 अनुपस्थित रहे। वहीं मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी भांवरकोल में केंद्र व्यवस्थापक सैफ अंसारी के अनुसार सभी 130 प्रतियोगी परीक्षा में उपस्थित रहे।चंदनी पब्लिक स्कूल में केंद्र व्यवस्थापक नूर अफसा ने बताया कि 240 पंजीकृत प्रतियोगियों में से केवल 04 अनुपस्थित रहे। राहुल सांकृत्यायन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौसपुर में व्यवस्थापक मो. शाहिद के अनुसार 150 में 15 प्रतियोगी अनुपस्थित रहे। ओम साईं पब्लिक स्कूल में केंद्र प्रभारी सत्यदेव दूबे ने जानकारी दी कि 450 प्रतियोगियों में से 22 अनुपस्थित रहे।एस.एस. पब्लिक स्कूल, लावा नेवादा में केंद्र व्यवस्थापक अजय यादव के अनुसार सभी 195 प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित हुए। वहीं कुश बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दिलदारनगर में केंद्र व्यवस्थापक रामनाथ कुशवाहा ने बताया कि 373 पंजीकृत प्रतियोगियों में से 12 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के सुचारु संचालन हेतु पीजी कॉलेज टेरी के चयनित एवं प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को कक्ष निरीक्षक के रूप में तैनात किया गया था। इनके संचालन में ग्रुप लीडर रुक्मिणी सिंह एवं राकेश कुमार मौर्य का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।
क्लब संरक्षक धीरेन्द्र त्रिपाठी एवं क्लब अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार वर्मा के निर्देशन में प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त पवन पांडे, प्रतीक यादव तथा श्रीमती सोनी यादव को प्रेक्षक के रूप में नामित किया गया था, जिन्होंने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।