प्रसिद्ध समाज सेविका मीरा राय के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र कैंप, सैकड़ों ने कराई जांच

मुहम्मदाबाद ( गाजीपुर)। स्थानीय थाना कोतवाली अंतर्गत आज यूसुफुपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में नेत्र परीक्षण जांच शिविर का नि: शुल्क आयोजन किया गया।इसी क्रम में 70 साल के लोगों का आयुष्मान कार्ड तथा आधार कार्ड बनाने का निःशुल्क आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ो की संख्या में मरीजों ने अपना नेत्र परीक्षण कराकर दवा ड्रॉप लिया, नेत्र परीक्षण के दौरान 70 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए , जिनका ऑपरेशन जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर गाज़ीपुर नेत्र चिकित्सिका डॉक्टर स्नेहा सिंह के द्वारा किया जाएगा ।जिसमें मुख्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिवारीपुर के नेत्र चिकित्सक अनिवेश कुमार ने रोगीयों की जांच कर उनको नि: शुल्क दवा दिया । सम्पूर्ण नि: शुल्क नेत्र परीक्षण का आयोजन प्रसिद्ध समाज सेविका मीरा राय द्वारा किया गया था। समाज सेवीका सर्वप्रथम चिकित्सकों के साथ माता महाकाली का दर्शन पूजन किया । इसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और समाज सेविका ने अपने हाथों से रोगीयों को दवा वितरित किया ।इस मौके पर उपस्थित समाज सेविका मीरा राय के अतिरिक्त विनोद मद्धेशिया, हिमांशु कुशवाहा ,संगम सिंह कुशवाहा ,चंदन चौरसिया ,गोरख सिंह यादव आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिन्होंने रोगीयों की परिक्षण के दौरान सहायता की। अंत में मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश जी ने सभी को आशिष देकर शिघ्र स्वस्थ होने की कामना की।