अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
नोनहरा पुलिस ने पॉक्सो व बीएनएस एक्ट में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। नोनहरा थाना पुलिस ने मु.अ.सं. 101/2025 (धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस व 5J(2)/5L/6 पॉक्सो एक्ट) में वांछित आरोपी शैलेंद्र राम, निवासी जकरौली, को रुकुन्दीपुर मजार के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपी पर इससे पहले भी नोनहरा थाने में एक मामला दर्ज है। गिरफ्तारी उ0नि0 जगतधारी सिंह और उनकी टीम ने की। आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।