ग़ाज़ीपुर : 108 एंबुलेंस ग्रामीण इलाकों में लगातार अपनी सेवाएं देकर प्रतिदिन कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार की सुबह करीब 4.30 आया जब सैदपुर ब्लॉक के नसीरपुर गांव से 108 एंबुलेंस के लिए फोन किया गया। बताया गया कि गर्भवती को प्रसव पीड़ा है जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर ईएमटी और पायलट एंबुलेंस लेकर पहुंचे। स्वास्थ्य केंद्र के लिए चलें लेकिन प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस को सड़क किनारे लगा कर एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा। जहा पर गर्भवती ने कन्या को जन्म दिया।108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद फरीद ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 4.30 के आसपास सैदपुर ब्लॉक के नसीरपुर गांव से एंबुलेंस के लिए डिमांड किया गया। जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर पायलट अभिषेक यादव और ईएमटी राजेंद्र प्रसाद बताए गए लोकेशन पर पहुंचे। गर्भवती निशा पत्नी दिनेश को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चलें। लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस को सड़क किनारे लगाकर ईएमटी और परिवार की महिलाओं के सहयोग से एंबुलेंस के अंदर ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। जहां पर गर्भवती ने कन्या को जन्म दिया। इसके पश्चात जच्चा और बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में भर्ती कराया गया। जहां पर जच्चा और बच्चा को सुरक्षित बताया गया।