अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
बाल दिवस पर आज़ाद वेलफेयर सोसाइटी में उत्सव, प्रतिभागी बच्चों को मिला सम्मान

गाजीपुर। (मुहम्मदाबाद ) मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गौसपुर गांव में बाल दिवस के अवसर पर आज़ाद वेलफेयर सोसाइटी, गौसपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के बच्चों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ बाल दिवस मनाया। कार्यक्रम में शिक्षा व ज्ञान से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताएँ कराई गईं, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के अनुसार शील्ड और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखने लायक था।कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक शिवेंद्र प्रताप, तथा आकाश अनुराग, गौरव और अंजू गुप्ता उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।