अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

छेड़खानी व धमकी के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 

गाजीपुर। थाना नगसर हाल्ट पुलिस ने मु.अ.सं. 55/2025 धारा 352, 351(3), 74 बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त हरेराम ठाकुर पुत्र रामआशीष ठाकुर, निवासी दशवन्तपुर, को नगसर चट्टी टैम्पो स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया।अभियुक्त पर एक युवती से छेड़खानी, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप है। पुलिस ने उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।