त्योहारों पर शांति व सौहार्द बनाए रखने को लेकर डीएम व एसपी ने की समीक्षा बैठक

गाजीपुर । आगामी त्यौहार धनतेरस, दिपावली एवं छठ पूजा, गोवर्धन पूजा, भैयादूज के दृष्टिगत जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियो संग बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा की उपस्थिति में पुलिस लाईन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया और त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए विस्तृत चर्चा की।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बैठक में उन्होने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्यौहार के समय अपने- अपने क्षेत्रों में पानी, बिजली और साफ सफाई की व्यवस्था मुकम्मल रखें तथा जर्जर तार, खम्भे, विद्युत आपूर्ति को सही कराने तथा रास्तो पर विशेष रूप से मौके का निरीक्षण कर ढीले एव लटके हुए जर्जर तारो को प्राथमिकता के तौर पर सही कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया वे पहले ही सुनिश्चित कर ले कि वे अपने -अपने क्षेत्रो मे उचित एवं चिन्हित स्थानो पर ही पटाखे की दुकान लगायी जाये । उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति द्वारा अवैध पटाखो का भण्डारण न किया जाये यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा यह कृत्य होना पाया जाता है तो उसके विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने डाला छठ के त्योहार को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे घाटो का चयन करते हुए वहां समुचित व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित कराले। जिससे व्रती महिलाओ को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इसके साथ ही उन्होने घाटो पर बैरिकेटिंग विद्युत प्रकाश, नाव, चेजिंग रूम, गोता खोर, खोया पाया केन्द्र की व्यवस्था का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि जनपद में सभी स्थानों पर पुलिस की व्यवस्था चाक चौबन्द रहेगी और सभी चौराहों पर पिकेट के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। पुलिस की टीम जनपद में भाई चारा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने समस्त सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों एवं पीस कमेटी के सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में भाई चारा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखें। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी निवासियों से अपील की है कि वे त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखें। किसी भी अफवाह या गलत सूचना पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से तैयार है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं और समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा दें।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/शहरी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत उपस्थित थे।