अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

गाजीपुर में युवा उत्सव 2025 का भव्य आयोजन, रचनात्मक प्रतिभाओं ने बिखेरे रंग

गाजीपुर । युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग गाजीपुर के सौजन्य से एक दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम जिसमें कहानी लेखन, कविता लेखन पेंटिंग, लोकगीत (समूह) लोकनृत्य (समूह), डिक्लेमेशन एवं विज्ञान मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। युवा उत्सव 2025 कार्यक्रम का उद्घाटन  सरिता अग्रवाल,  अध्यक्ष नगरपालिका परिषद गाजीपुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि  अग्रवाल जी को आयोजक जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर मुख्य अतिथि द्वारा युवाओं के प्रति अत्यंत गर्व महसूस किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
मुख्य अतिथि ने  अपने संबोधन में कहा कि आज के भारत देश का युवा भविष्य में विश्व में अपना परचम लहराने का कार्य बखूबी करेगा और मोदी जी के मिशन को पूरा करेगा कार्यक्रम में उपनिदेशक, माय भारत, श्री कपिल देव जौ, क्रीडा अधिकारी, अरविंद यादव, जितेंद्र जी (पेंटिंग), प्रवक्ता डी ए वी , इंटर कॉलेज, गाज़ीपुर, संतोष तिवारी जी, प्रवक्ता डी ए वी कॉलेज, शैलेश ओझा प्रवक्ता डी ए वी इण्टर कॉलेज, मीनू सिंह (कहानी लेखन) प्रधानाचार्य रा० हा० स्कूल सहेडी सिस्टर मेरी कुट्टी (कविता लेखन) प्रधानाचार्य लूथर्स कान्वेंट गल्स इण्टर कालेज गार्गी उपाध्याय, शिखा तिवारी, सुभाष चंद्र प्रसाद माय भारत, डा० विवेक जी पॉलीटेक्निक कॉलेज, सौरभ सिंह सी बी सिंह, राकेश शर्मा, अनूप राय एवं समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी।
परिणाम निम्नवत रहा-
लोकगीत समूह में बाराचवर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कविता लेखन में दिव्यांश श्रीवास्तव देवकठिया प्रथम, रानी कुमारी जमानिया द्वितीय, स्मिता तिवारी हुसैनपुर तृतीय रही। कहानी लेखन में संजीत सिंह रेवतीपुर प्रथम, प्रीति यादव जमानिया दद्वितीय, जयप्रकाश केशरी जमानिया तृतीय, चित्रकला में वैष्णवी मौर्य गाजीपुर प्रथम, आषण में दीपशिखा सिंह रेवतीपुर प्रथम रही।
विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 11 टीमों ने लोकगीत में कुल 7 टीमों ने वही स्किल डेवलपमेंट यथा चित्रकला आषण, कहानी लेखन, कविता लेखन में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया विजेता प्रतिभागी मंडल स्तर की प्रतियोगिता के लिए मंडल वाराणसी में प्रतिभाग करेंगे।
विजेता प्रतिभागियों को पुस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण माननीय सांसद खेल स्पर्धा के जिला समन्वयक भाजपा कार्यालय प्रभारी श्री राजन प्रजापति के कर कमलों द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम के संयोजक दिलीप कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया ।