अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

आभा कार्ड में 67.23 प्रतिशत उपलब्धि पर डीएम ने मंजू यादव को किया सम्मानित

गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने  राइफल क्लब सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक से पूर्व मिशन शक्ति फेज-5,0 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली कर्मी को सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर की बीसीपीएम मंजू यादव को आभा कार्ड अद्यतन एवं पंजीकरण कार्य में 67.23 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने पर जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत महिला कर्मियों द्वारा किया जा रहा उत्कृष्ट कार्य अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की कि वे इसी तरह प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें।