अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

मिशन शक्ति 5.0 : प्रभात फेरी निकाल कर किया जागरूक

गाजीपुर । मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी विकास खण्ड से चयनित ग्राम पंचायतों में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु कार्यक्रम कराया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों और विभिन्न कार्मिकों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर मिशन शक्ति के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया गया। तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग , आंगनबाडी कार्यकत्री तथा पुलिस विभाग से अधिकारी/ कार्मिकों द्वारा ग्रामवासियों केा विभिन्न विभागीय योजना विशेषतः महिलाओं व बालिकाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही विभिन्न आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बरों यथा- वीमेन पॉवर हेल्पलाइन 1030, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, वन स्टॉप सेन्टर 181, एम्बुलेंस सेवा 108, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन 102 आदि की जानकारी प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रमों में विभिन्न क्षेत्रो  में विशेष उपलब्धि तथा अच्छा कार्य करने वाली कार्मिकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।