शाह फैज पब्लिक स्कूल में गांधी – शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाया गया

“शाह फैज पब्लिक स्कूल में गाँधी-शास्त्री जयंती व दशहरा का भव्य आयोजन”
“स्वच्छता और अहिंसा का संदेश लेकर मनाई गई गाँधी-शास्त्री जयंती”
“भजनों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच स्कूल में गूँजा गाँधी-शास्त्री जयंती उत्सव”
गाज़ीपुर। शाह फैज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गाँधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती एवं दशहरा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अदहमी एवं प्रधानाचार्य इकरामुल हक ने महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर की। इस अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई देते हुए ईमानदारी और अहिंसा के मार्ग पर चलने की अपील की तथा विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।इसके बाद शिक्षिका अर्पिता गुप्ता ने तीनों पर्वों के महत्व पर प्रकाश डाला। संगीत शिक्षक श्याम कुमार शर्मा और गिरधर शर्मा के निर्देशन में विद्यार्थियों—सगुन, तनिष्का, अनुठी और आर्या—ने गाँधी जी के प्रिय भजन “वैष्णव जन ते”, “रघुपति राघव राजा राम” और “राम आएंगे तो अँगना सजाएंगे” प्रस्तुत किए। वहीं वाइस कैप्टन आदित्य कुमार सिंह ने गाँधी जी और शास्त्री जी के जीवन और विचारों को अपने भाषण के माध्यम से सभी के समक्ष रखा।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कैप्टन नैनसी और वाइस कैप्टन उमैमा ने किया, जबकि शान कुशवाहा ने संगीत की प्रस्तुति दी। साज-सज्जा की जिम्मेदारी आमना उबैद और उमेश प्रजापति ने संभाली।समारोह में निदेशक, प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य व परीक्षा नियंत्रक हनीफ अहमद सिद्दीकी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके उपरांत सभी ने मिलकर विद्यालय भवन के पीछे गंगा तट की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।