ग़ाज़ीपुरधर्म

मिशन शक्ति 5.0 के तहत गाजीपुर में कन्या पूजन कार्यक्रम संपन्न

गाजीपुर। महिला कल्याण विभाग जनपद गाजीपुर में जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम के द्वारा कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय महुआबाग पर किया गया l इस दौरान महिला कल्याण विभाग जनपद गाजीपुर द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु उन्हें प्रेरित किया गया। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर कन्याओं का पूजन कर उन्हें उपहार स्वरूप स्टेशनरी के सामान में कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, स्केल,एवं फल की टोकरी आदि सामान दिया गया एवं कन्याओं को हलवा,पूरी,सब्जी भी खिलाई गई साथ ही वहां पर आए लोगों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बारे में जागरूक किया गया एवं मिशन शक्ति के उद्देश्यों के बारे में बताया गया।उक्त कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव एवं महिला कल्याण एवं बाल पुष्टाहार विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं बच्चियों के अभिभावक उपस्थित रहेl