गाजीपुर : 31 अक्टूबर भारत के इतिहास की महत्पूर्ण तिथि हैl  भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल के जन्म दिवस पर आज राष्ट्र कृतज्ञ भाव से अपने नेता को श्रद्धापुष्प अर्पित कर रहा हैl उक्त उद्गार स्वामी सहजानंद पीजी कालेज गाजीपुर में आज  राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए  अंग्रेजी बिभाग के अध्यक्ष प्रो. अजय राय ने व्यक्त किया.
प्रो. अजय राय ने भारत की एकता एवं अखंडता के लिए सरदार पटेल के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि जर्मनी के चांसलर बिस्मार्क की भांति पटेल ने छोटे-छोटे रजवाड़े-स्टेट्स का एकीकरण कर एक स्वम्प्रभु राष्ट्र की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया l उनके इस महती योगदान को स्मरण करते हुए भारत सरकार ने 1914 से उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लियाlइस कार्यकम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे शिक्षकों कर्मचारियों तथा एनसीसी कैडेट्स ने भाग लियाl इसके साथ ही एकता, अखंडता एवम सुरक्षा का संदेश देने के लिए 3 किमी की दौड़ आयोजित की गई जिसका संयोजन ले. डॉ. विलोक सिंह, एनसीसी प्रभारी ने किया. कार्यक्रम में प्रो. रामधारी राम, सत्येंद्र राय, सुरेंद्र प्रसाद, मुन्ना, मनोज राम, पुष्करदेव सारस्वत तथा महावि के छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.