83 दिवसीय जनजागरण यात्रा का किशोहरी में भव्य स्वागत, पंकज जी महाराज ने भक्ति व मानव धर्म का दिया संदेश

नंदगंज (गाजीपुर) अच्छे समाज के निर्माण और भगवान की भक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के तत्वावधान में संत पंकज जी महाराज के सानिध्य में निकली 83 दिवसीय जनजागरण यात्रा इन दिनों गाजीपुर जनपद में भ्रमण पर है। इसी क्रम में बुधवार सायंकाल यात्रा के थाना नंदगंज क्षेत्र के ग्राम किशोहरी पहुंचने पर श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वुघवार को आयोजित सत्संग को संबोधित करते हुए संत पंकज जी महाराज ने कहा कि चौरासी लाख योनियों में मानव योनि सर्वश्रेष्ठ है, क्योंकि इसी में प्रभु प्राप्ति का मार्ग संभव है, जिसका भेद संत-महात्मा ही जानते हैं। उन्होंने कहा कि शरीर त्यागने के बाद जीवात्मा को नर्कों की यातनाएं सहनी पड़ती हैं, जहां कोई सहारा नहीं मिलता। रामायण का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा—“साधन धाम मोक्ष कर द्वारा, पाइ न जे परलोक संवारा।”महाराज जी ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे किसी जाग्रत संत महात्मा से कलियुग की सरल साधना सुरत-शब्द योग का मार्ग अपनाकर भजन करें, क्योंकि भजन ही जीवात्मा के साथ जाने वाला है, सांसारिक वैभव यहीं रह जाता है। उन्होंने कलियुग की तीन मुख्य साधनाओं— सुमिरन, ध्यान और भजन—का विस्तार से वर्णन करते हुए उनके महत्व को समझाया।उन्होंने परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी आध्यात्मिक शक्ति से करोड़ों लोग भगवान की भक्ति से जुड़े। समाज में बढ़ती हिंसा और अपराध पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि मानव धर्म अपनाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। सेवा, दया और करुणा के भाव से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।संत पंकज जी महाराज ने बाबा जयगुरुदेव जी महाराज द्वारा 70 के दशक में की गई भविष्यवाणियों का उल्लेख करते हुए लोगों से समय रहते अपने आचरण में सुधार लाने, शाकाहार और सदाचार अपनाने की अपील की।कार्यक्रम में इन्द्रदेव यादव, चन्द्रदेव यादव, अविनाश यादव, शिवनारायण चौहान, बिखुरी बिंद, अमरदेव यादव, अंगद पाल, मुसाफिर यादव, रमेशचंद सहित हरदोई से आए सहयोगी संगत शेरबहादुर सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। शांति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा।सत्संग के उपरांत जनजागरण यात्रा अपने अगले पड़ाव ग्राम मठिया रामशाला, ब्लॉक देवकली के लिए रवाना हो गई, जहां आज दोपहर 12 बजे से सत्संग समारोह आयोजित किया जाएगा।