अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

8 जुवेड़ियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भांवरकोल । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव से जुआ खेलते हुए कुल 8 जुवेड़ियों को धर दबोचा। मौके पर उनके पास दो गड्डी तास एवं 6 मोबाइल ₹650 माल फंड 9562 रुपया नकद बरामद किया गया ।इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि इधर कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुंडेश्वर गांव में बांस की कोठ बहद कुछ जुवेडी़ जुआ खेल रहे हैं । इस सूचना पर पुलिस के कुछ कर्मियों को सादे वेश में निगरानी के लिए लगाया गया था। इसी बीच थाना के एसआई विकास सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी बीच सूचना मिली की कुंडेश्वर गांव के बश की कोठ में कुछ जुआडी़ इकट्ठा होकर जुआ खेल रहे है ।इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल छापा मारकर मौके से कुल 8 जुआरियों को दो गड्डी तास तथा 6 मोबाइल उनके पास तलाशी में ₹650 माल फंड 9562रुपया नकद बरामद किया गया। गिरफ्तार जुआरियों में राजेश पासवान ग्राम कुंडेश्वर का रहने वाला है जबकि किशोर चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी ,अशोक कुमार, खुर्शीद ,असलम कबीरपुर गांव के रहने वाले हैं जबकि प्रेम शंकर शुक्ला जय शंकर यादव शेरपुर खुर्द गांव सभी आरोपी इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं गिरफ्तार सभी आरोपियों को धारा 13 सर्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल उपनिरीक्षक विकास सिंह उपनिरीक्षक ओंकार तिवारी कांस्टेबल अंबुज मिश्रा, आकाश सिंह, बिंदा प्रसाद, प्रदीप कुमार, चंद्रभान, सोनू कुमार आदि लोग शामिल थे