अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

72 वीं ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य एवं सफल आयोजन सम्पन्न

गाजीपुर। (भाँवरकोल) कम्पोजिट विद्यालय जसदेवपुर, विकास खण्ड भाँवरकोल में  वृहस्पतिवार को 72वीं ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाज़ीपुर उपासना रानी वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में, खण्ड विकास अधिकारी भाँवरकोल, महेन्द्र प्रसाद यादव विशिष्ट अतिथि, जिला व्यायाम शिक्षक अश्वनी कुमार राय, प्राथमिक शिक्षक संघ गाजीपुर के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव, मंत्री इसरार अहमद सिद्दीकी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द प्रकाश यादव आदि विशिष्ट के रूप में उपस्थित रहे।विद्यालय प्रांगण में अतिथियों का बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।खण्ड शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र सिंह ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। खेलों से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का विकास होता है।
प्रतियोगिता में ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने कबड्डी, खो-खो, लम्बी कूद, दौड़ सहित कई स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सूचना लिखे जाने तक उच्च प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग खो-खो में न्याय पंचायत गोडऊर, बालिका में सियाडीह प्रथम तथा प्राथमिक वर्ग खो-खो में बालक- बालिका दोनों वर्ग में सियाडीह प्रथम स्थान, कबड्डी में उच्च प्राथमिक स्तर बालक में सुखडेहरा, बालिका अवथही तथा प्राथमिक स्तर में बालक अमरूपुर और बालिका में गोडऊर न्याय पंचायत प्रथम रहा।कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी भाँवरकोल ने समस्त शिक्षकगणों, खेल प्रशिक्षकों, विद्यालय स्टाफ, रंगोली की महिला टीम एवं सहयोगी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह यादव के साथ गेम टीचर विन्देश प्रजापति, विद्यालय प्रभारी मिथिलेश राय एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का रहा। कार्यक्रम का संचालन मु. आलिम हुसैन, राहुल अग्रवाल एवं पंकज पाण्डेय ने किया। इस मौके पर रामशंकर यादव, त्रिपुरारी यादव, अमित राय, नसीम अंसारी, दिनेश राय, शशिभूषण श्रीवास्तव, अम्बिका राम, राकेश राय, सलाहुद्दीन शाह, रामानन्द यादव, रितु राय, प्रतिमा चौरसिया , आस्था वर्मा आदि के साथ सैकड़ो शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।