6 ग्राम प्रधानों को किया गया सम्मानित
गाजीपुर : शासन के निर्देश के क्रम में,आज बी आर सी करंडा पर ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापकों की एक संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में करंडा ब्लाक मे विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये कुल 6 ग्राम प्रधानों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान माहेंपुर , तुलापट्टी , मुड़वल , सिकंदरपुर , हिमर्दोपुर एवं दीनापुर को मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी करंडा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी करंडा एवं अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी करंडा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सी डी पी ओ करंडा रीता सिंह भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समस्त अधिकारियों द्वारा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं बालकों को अनिवार्य शिक्षा ,एम डी एम ,डी बी टी, कायाकल्प ,पोषण व छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु निपुण भारत की सफलता पर विस्तृत चर्चा करते हुवे व्यापक निर्देश दिये गये। कार्यक्रम के दौरान करंडा ब्लाक के ए आर पी प्रमोद सिंह द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण में दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार निपुण भारत के लक्ष्य को हासिल करने का सुझाव दिया गया।आज के कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह , पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री मंजीत बहादुर सिंह , विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अनिल कुमार, टेंट प्रथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष डा दिग्विजय सिंह सहित समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण व दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि द्वारा करते हुवे किया गया।तत्पश्चात पूर्व माध्यमिक विद्यालय करंडा की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्रधानाध्यापक ,कंपोजिट विद्यालय कुसुम्हीकलां हरिओम खरवार द्वारा भी स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी करंडा राघवेंद्र सिंह द्वारा भी स्वरचित गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अनंत सिंह द्वारा किया गया।