अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
5 नाबालिग लड़कियों को बहला फुसला कर भगाने वाली महिला गिरफ्तार

गाजीपुर । 5 नाबालिग लड़कियों को बहला फुसला कर भगाने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।प्रयागराज मे आरपीएफ ने पांचों नाबालिग लड़कियों को बरामद किया।मामला गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर देहाती गांव का है।जहां से 5 नाबालिग लड़कियां 26 जुलाई को घर से लापता हो गयी थी।बताया जा रहा है कि गांव की ही एक महिला लड़कियों को अच्छी नौकरी का लालच देकर अपने साथ भगा ले गयी थी।परिजनो की शिकायत पर पुलिस अलर्ट हुई तो लड़कियों के साथ आरोपी महिला को आरपीएफ ने प्रयागराज मे पकड़ लिया।आरपीएफ ने सभी लड़कियों और आरोपी महिला को गाजीपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।गाजीपुर लाकर नाबालिग लड़कियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।जबकि आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है।