अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

पुत्र ही निकला मां का हत्यारा

गाजीपुर :  पुलिस अधीक्षक  जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 19.01.2023 को थाना कोतवाली, गाजीपुर क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर सिकन्दर (फुल्लनपुर) में सुरेन्द्र सिंह की पत्नी की हत्या हो गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली, गाजीपुर पर मु0अ0सं0 28/23 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था, विवेचना से हत्या की घटना में मृतका के नाबालिग पुत्र बालअपचारी काल्पनिक नाम अंकुर की संलिप्ता पायी गयी। आज दिनांक 21.03.2023 को हत्या की घटना में संलिप्त बाल अपचारी काल्पनिक नाम अंकुर निवासी फतेहपुर सिकन्दर (फुल्लनपुर) गाजीपुर को उसके घर से नियुमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि बाल आपचारी को उसकी माता ने मार पीट दिया था जिसके कारण बाल आपचारी अपनी पिटाई से आहत होकर अपने माता को सोते समय सर पर सिल पटककर मृत्यु कारित कर दिया तथा उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल को बरामद किया गया। बाल आपचारी को हिरासत पुलिस में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।