23 लाख की लागत से निर्मित सड़क व नाली का लोकार्पण नगर पालिका द्वारा किया गया
गाजीपुर। नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा नगर में चल रहे विकास कार्यों के लोकार्पण का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद द्वारा इन्द्रपुरी कालोनी में बनाए गए सड़क का लोकार्पण मुख्य अतिथि भाजपा लोकसभा गाजीपुर के संयोजक व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्ण बिहारी राय एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि जिस प्रकार से पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व उनके पति विनोद अग्रवाल द्वारा अपने सभी सभासदों के सहयोग से भेदभाव, क्षेत्रवाद एवं जातिवाद से ऊपर उठकर सबको साथ लेकर नगर का बहुमुखी विकास किया है वह एक अद्भुत मिसाल है। जिस प्रकार से पालिका अध्यक्ष योजनाबद्ध तरीके से नगर के विकास का मानक तय करती है एवं इस बात का विशेष ध्यान रखती हैं कि कौन सी सड़क बननी सबसे आवश्यक है उसको प्राथमिकता के आधार पर काम कराती है ऐसी सोच बेहद प्रशंसनीय है। प्रत्येक क्षेत्र में विकास के लिए दिन-रात प्रयास करते रहते हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि नगर पालिका नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं के आपूर्ति हेतु लगातार प्रयास कर रही है एवं कृत संकल्पित भी है। पानी, सफाई, रोशनी, सड़क एवं सभी चीजों को बेहतर करने का प्रयास किया गया है एवं आमजनता से सहयोग की भी कामना करती हूँ।
पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि ‘‘वार्ड नं0 6 के इन्द्रपुरी कालोनी में अर्बन बैक से अंगद राय, सुधीर प्रधान के मकान से केशव राय के मकान होते हुए आबकारी कार्यलय के सामने तक इण्टरलाकिंग सड़क व ढक्कनयुक्त नाली का निर्माण’’ लगभग 23 लाख की लागत से किया गया है जो आज आमजन की सुविधा हेतु लोकार्पित किया गया है। उन्होंने इस सड़क के बनने में विलम्ब पर खेद भी व्यक्त किया। उन्होंने नगर पालिका द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की विस्तृत चर्चा करते हुए सड़कों के निर्माण के अतिरिक्त हैण्डपम्प मरम्मत, पम्प हाउस मरम्मत, ओवर हैण्ड टैंक की सफाई-रंगाई-पोताई, कुँओं का सौन्दर्यीकरण, मार्ग निर्देशन पट्ट आदि की चर्चा करते हुए हाउस टैक्स-वाटर टैक्स (स्वकर) में 50 प्रतिशत की कमी को लागू करने के बारे में भी अवगत कराया।कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डा0 यू0सी0 राय ने भी नगर पालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि की जो जिम्मेदारियाँ होती है और जनता की जो अपेक्षाएँ होती है उनपर शत प्रतिशत खरा उतरने का कार्य अग्रवाल दम्पत्ति ने किया है।
कार्यक्रम को गुलाम कादिर राईनी, अमरनाथ दुबे, निर्गुणदास केशरी, गिरधारी जायसवाल, दिनेश बिन्द ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी श्री केशव राय एवं संचालन अजय गुप्ता (सोनू) ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, उपाध्यक्ष नन्दू कुशवाहा, अभिनव सिंह छोटू, नीरज कुमार मानू, महामंत्री अजय कुशवाहा, सूर्यप्रकाश यादव, बंगाली वर्मा, रेनु गुप्ता, हर्षित सिंह, गौरव श्रीवास्तव, रूपेश सिंह, विपिन कुमार एवं सभासद/प्रतिनिधि धीरेन्द्र यादव (धीरू), दिग्विजय पासवान, शेषनाथ यादव, समरेन्द्र सिंह, कमलेश श्रीवास्तव, कमलेश बिन्द, विनोद कुशवाहा, रूपक तिवारी, शहबान अली के अलावा श्री अंगद राय, जवाहर राय, चन्द्रमा प्रसाद, सुधीर प्रधान, विन्ध्याचल प्रजापति, अनिल श्रीवास्तव, राजेश राय (अधिवक्ता), कमलेश राय, रामानुज राय, प्रमोद गुप्ता, भानु केशरी, गिरधर गोपाल चैरसिया, डिम्पल वर्मा, अनूप सिंह, आदि लोग मौजूद थे।