अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

बीडीयो ने कसें मातहतों के पेंच

 

भांवरकोल( गाजीपुर) शासन की प्राथमिकताओ में शामिल प्रधान मंत्री आवास योजना को लेकर स्थानीय ब्लॉक परिसर सभागार में आयोजित सप्ताहिक बैठक में खण्ड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव ने पंचायत सचिवों के पेंच कसे। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश के बावजूद अभी तक लाभार्थियों की लक्ष्य के सापेक्ष रजिस्ट्रेशन, पात्रों एवं अपात्रों की सूची तथा आवास स्वीकृति का सुझाव देने में घोर लापरवाही बरती जा रही है।यह पंचायत सचिवों द्वारा हीलाहवाली का परिचायक है।ऐसे में यह लापरवाही कत्तई क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सचिवों को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर डोर टू डोर जाकर पात्रों एवं अपात्रों की सूची की जांच कर रजिस्ट्रेशन एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं। अन्यथा समयावधि में रजिस्ट्रेशन उपलब्ध नहीं कराया गया तो सम्बन्धित सचिव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।इस मौके पर एडीओ पंचायत अशोक कुमार यादव, ब्रम्हानंन्द चतुर्वेदी, सचिव सूर्यभान राय, शोभनाथ शुक्ला, राजकुमार यादव, महताब अहमद, ज्ञानेंद्र यादव,पिन्टू सरोज,अजित कुमार गौतम, बृजेश कुमार, शशिकांत आदि कर्मी मौजूद रहे।