अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
19 से 27 तक आवेदन में त्रुटियों को करा लें सही
गाजीपुर l दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा-11-12 एवं उससे उपर की कक्षाओं हेतु) योजनान्तर्गत सन्देहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र/संस्थाओं के लागिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आनलाईन आवेदन मे की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक किया जाना तथा संस्था को अभिलेखों सहित उत्तर देना दिनांक 19.01.2023 से 27.01.2023 तक निर्धारित किया गया है। छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके हार्डकापी समस्त वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना तथा संस्था को अभिलेखों सहित उत्तर देना दिनांक 19.01.2023 से विलम्बतम 30.01.2023 तक निर्धारित किया गया है।