अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

18 दिसंबर को कांग्रेस करेगी यूपी विधानसभा का घेराव

 

गाज़ीपुर,।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष  राघवेंद्र प्रताप सिंह  ने कहा कि देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कुशासन और गलत नीतियों की वजह से आज जनता त्राहिमाम कर रही है, अधिकारी निरंकुश हैं भ्रष्टाचार और महंगाई चरम पर हैं, किसान खेत की बजाय सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं, युवाओं के पास न नौकरी है न कोई काम, टैक्स के नाम पर सरकार जनता को लूट रही है । यूपी में बिजली विभाग का ठेका गुजराती कंपनियों को, सीवर का ठेका गुजराती कंपनियों को, आज प्रदेश में बिजली की दर इतनी ज्यादा हो चुकी है कि प्रदेश का हर उपभोक्ता परेशान है, काम करने वाले भी परेशान हैं। प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू ने कांग्रेस पार्टी के कैंप कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में बताया कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय  के आह्वान पर भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ आगामी 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा का वृहद स्तर पर घेराव किया जाना सुनिश्चित है, जिसमें बड़ी संख्या में गाजीपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता लखनऊ घेराव के लिए पहुचेंगे जिसका समर्थन काo जिलाध्यक्ष सुनील राम और काo शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा के साथ मौजूद कांग्रेस जनों ने भी किया और कहा कि गांव गांव से लोग लखनऊ पहुंच घेराव में शामिल होंगे। इसके बाद इन्हीं मुद्दों पर लंका स्थित कैंप कार्यालय में राघवेंद्र प्रताप सिंह और फसाहत हुसैन बाबू ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर बताया कि भाजपा सरकार आम जन के साथ गलत कर रही है, आमजन की बजाय पूंजीपतियों के लिए काम करने वाली इस सरकार के खिलाफ आगामी 18 दिसंबर को लखनऊ विधान सभा का बड़े पैमाने पर घेराव होगा, जिसमें गाजीपुर के हर ब्लॉक से और आप पास के सभी जनपदों से लोग घेराव में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचेंगे। भाजपा सरकार को उनकी कुरीतियों के चलते आम जन और हर वर्ग परेशान है, ।इस अवसर पर प्रमुख प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे एआईसीसी सदस्य रविकांत राय डॉक्टर मारकंडेय सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता बटुक नारायण मिश्रा जनार्दन राय पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव ज्ञान प्रकाश सिंह एवं हामिद अली विद्याधर पांडे राजीव सिंह चंद्रिका सिंह महबूब निशा आशुतोष गुप्ता ओमप्रकाश पांडे मोहम्मद राशिद गुलवास यादव अखिलेश यादव करुणा निधि राय मोहम्मद इस्लाम अब्दुल्ला अजय कुमार दुबे डॉ सुमेर कुशवाहा रतन तिवारी प्रमिला देवी बृजेश कुमार श्याम नारायण लखन श्रीवास्तव मुसाफिर बिन्द अरविंद कुमार मौर्य ईनर्मल यादव वीरेंद्र कुमार राय सीताराम राय झुन्ना शर्मा राजेंद्र सिंह यादव राघवेंद्र चतुर्वेदी शशि भूषण राय आशुतोष कुमार सिंह सदानंद गुप्ता किरण आलोक यादव कुंदन खरवार इरफान अखिलेश यादव राजेंद्र प्रसाद बिंद आदि सैकड़ो के संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।