ग़ाज़ीपुरधर्म

धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा

 


मुहम्मदाबाद  (गाज़ीपुर) माता महाकाली मंदिर यूसुफपुर से लगभग 10 बजे कलश यात्रा का आरंभ हुआ। यह कलश यात्रा माता महाकाली मंदिर यूसुफपुर के व्यवस्थापक समिति द्वारा आयोजित किया गया ।कलश यात्रा का मुख्य उद्देश्य 6 नवंबर से संगीतमय श्रीराम कथा अमृत वर्षा को लेकर किया गया। कलश यात्रा में हजारों महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया । कलश यात्रा में हाथी घोड़े और गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु महिलाएं कलश लेकर चल रही थी ।इनके पीछे श्री राम, भगवान हनुमान की सुंदर झांकी भी थी। कलश यात्रा का आरंभ मंदिर से हुआ ,जो मुख्य बाजार, फाटक, यूसुफपुर मंडी ,दाल मंडी ,सब्जी मंडी ,विट्ठल चौराहा , तहसील गोलंबर से होते हुए सलेमपुर तिराहा से पुनः माता महाकाली मंदिर पर समाप्त हुआ। बताते चलें कि दिनांक 6 नवंबर से प्रतिदिन सायं 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक संगीतमय श्री राम कथा अमृत वर्षा आरंभ होगा। संगीतमय श्री राम कथा अमृत वर्षा 12 नवंबर तक चलेगा ।यह श्री राम कथा साध्वी साधना जी के मुखारविंद से आरंभ होगा। 12 नवंबर को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है और इस भंडारे के साथ ही श्री राम कथा अमृत वर्षा का समापन भी होगा। मंदिर के पुजारी सत्यप्रकाश उर्फ मुकेश  ने बताया कि इस अवसर पर काफी मात्रा में दूर-दूर से साधु संत आएंगे । संगीतमय श्री राम कथा अमृत वर्षा के अध्यक्ष विनोद मद्धेशिया ने बताया कि दूरदराज से आने वाले सभी साधु-संतों के लिए पूर्ण व्यवस्था होगी। संगीत में श्री राम कथा का आयोजन माता महाकाली मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा किया गया है।