
गाजीपुर। 102 और 108 एम्बुलेंस जब तत्कालीन सरकार के द्वारा शुरू किया गया था। तब उन्हें भी उम्मीद नहीं थी कि आम जन के प्रति इतनी लोकप्रिय होगी और लोगों की जान बचाने में मददगार साबित होगी। लेकिन गाजीपुर में लगातार 102 और 108 एंबुलेंस के द्वारा मरीजों की जान बचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को मुहम्मदाबाद सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए एक हेड इंजरी के मरीज को पहुंचाकर उसका इलाज कराया गया। इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।102 और 108 एंबुलेंस के प्रभारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद से एक कॉल आया। बताया गया कि सरोली मोहम्मदाबाद के मरीज रवि किशन पासवान जिनकी उम्र 19 साल है। इन्हें हेड इंजरी हुई है जिसके लिए तत्काल उच्च इलाज की जरूरत है। जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर 108 एंबुलेंस को लेकर पायलट मनजीत और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन विंध्यवासिनी बिंद पहुंचे। वहां से मरीज को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित जिला अस्पताल के लिए चले। इस दौरान रास्ते में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के द्वारा मरीज का पूरी तरह से ध्यान रखा गया। उस मरीज को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में दाखिल कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी तत्काल इलाज करते हुए वार्ड में शिफ्ट कराया।