
गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” के तत्वाधान में 20 दिनों तक चलने वाले रामलीला मंचन का समापन हरिशंकरी स्थित प्राचीन राम चबूतरे पर समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। बीती शाम श्री राम राज्याभिषेक का कार्यक्रम विधि विधान एवं वेद मंत्रोच्चार के साथ किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ० संगीता बलवंत और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णबिहारी राय की मौजूदगी रही।लंका पर विजय की प्राप्ति के बाद हरिशंकरी के प्राचीन चबूतरे पर श्रीराम राज्याभिषेक का भव्य आयोजन किया गया। राजा राम और माता जानकी सहित भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न और हनुमानजी विराजमान हुए। भक्तों ने उनकी पूजा की और आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर गाजीपुर में नवरात्रि के अवसर पर सजे सुंदर दुर्गा पंडालों को और कार्यक्रम के सेहयोगियों को अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” की ओर से प्रशस्तिपत्र दिया गया। यह प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के हाथों दिया गया।राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत ने उपस्थित जनता और कमेटी पदाधिकारियों को नमन करते हुए कहा, कि भगवान राम की कथा हमें सत्य, न्याय और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश देती है। रामायण के पात्रों से हमें जीवन जीने का सही तरीका सीखने को मिलता है। और जिस तरह से अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” द्वारा चार सौ साल से परंपरागत ढंग से रामलीला मंचन किया जाता है ये पूरे शहर में एक उत्सव की तरह आयोजन होता है, लोग अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ते हैं जो बहुत ही सराहनीय है।वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णबिहारी राय ने कहा, भगवान राम की रामलीला हमें जीवन के मूल्यों और आदर्शों की याद दिलाती है। रामायण के पात्रों की तरह हमें भी अपने जीवन में सत्य और न्याय का पालन करना चाहिए।”इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने रामलीला कमेटी की प्रशंसा की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम मंच का संचालन अतिप्राचीन रामलीला कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग और बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल रहे, लाइट, साउंड के माध्यम से देर रात तक लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाते रहे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य डॉ0 संगीता बलवंत एवं विशिष्ट अतिथि कृष्ण बिहारी राय ने प्रभु श्री राम लक्ष्मण सीता भरत शत्रुघ्न तथा हनुमान जी को माला पहनाकर आरती की। साथ ही कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष गोपाल जी पाण्डेय, मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, संयुक्त मंत्री लक्ष्मी नारायण, उप मंत्री लव कुमार त्रिवेदी, मनोज कुमार तिवारी उपप्रबंधक मयंक तिवारी कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल कृष्णांश त्रिवेदी ने प्रभु श्री राम की आरती किया।पूजन आरती के बाद कमेटी की कार्यवाहक अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष गोपाल जी पाण्डेय, मंत्री ओमप्रकाश तिवारी संयुक्त मंत्री लक्ष्मीनारायण उपमंत्री पं0 लवकुमार त्रिवेदी प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी, उपप्रबंधक मयंक तिवारी,कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही अनुज अग्रवाल,अशोक अग्रवाल, सुधीर कुमार अग्रवाल, वरूण अग्रवाल, राजेश प्रसाद,असितसेठ, राहुल अग्रवाल, राम जी पाण्डेय, राजेन्द्र विक्रम सिंह रामजी सिंह ने भी अतिथियो को माला पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम में अतिप्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी की ओर से नगर में नवयुवकश्री दुर्गा पूजा समिति चीतनाथ के अध्यक्ष सुधीर केशरी को मूर्ति सजावट पर प्रथम पुरस्कार, मिश्रबाजार दुर्गापूजा समिति मिश्रबाजार के अध्यक्ष आनन्द कुमार गुप्ता को बिजली सजावट हेतु द्वितीय पुरस्कार, बालदुर्गा पूजा समिति बूढा महा देवा रूईमंडी के अध्यक्ष संदीप कुमार जायसवाल को तृतीय पुरस्कार, दुर्गा पूजा समिति टेढवा अध्यक्ष लवकुश कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसके बाद वाराणसी तथा प्रयाग से आए हुए कलाकारो द्वारा श्री दुर्गा जी, शंकर जी विष्णु जी आदि देवताओ का संगीतमय भजन के साथ झांकी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम रात1बजे तक चला। इसके बाद 12अक्टूबर रविवार को दोपहर12बजे हवन के बाद राज्याभिषेक के साथ ही रामलीला का कार्यक्रम समाप्त हुआ।इस अवसर पर कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष गोपाल जी पाण्डेय, संयुक्त मंत्री लक्ष्मी नारायण, उप मंत्री लव कुमार त्रिवेदी, प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी, उप प्रबंधक मयंक तिवारी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, राजेश प्रसाद, प्रदीप कुमार, गुड्डू केसरी, अशोक कुमार अग्रवाल, प्रमोद कुमार गुप्ता, राजेन्द्र विक्रम सिंह, अजय पाठक, सुधीर कुमार अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, कृष्णांश त्रिवेदी आदि रहें। कार्यक्रम का संचालन कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ‘बच्चा’ ने किया।