अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

शारदा ज्योति समाज द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित

पोस्टर, रंगोली, आर्ट-क्राफ्ट व मेहंदी प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर

ग्रीष्मकालीन प्रतिभा प्रतियोगिताओं में बच्चों की रचनात्मकता ने बटोरी तालियां

गाजीपुर।  शारदा ज्योति समाज गाजीपुर के तत्वावधान में “दिब्यांजु संग्रह दीपांजू ” चयन प्रतियोगिता के प्रथम चरण कि ग्रीष्मकालीन पोस्टर, गुलदस्ता , रंगोली ,आर्ट & क्राफ्ट , मेंहदी प्रतियोगिता पूर्व निर्धारित समयानुसार  रविवार को द प्रेसीडियम इण्टरनेशनल स्कूल अष्टभुजी कालोनी बड़ीबाग लंका गाजीपुर में आयोजित की गयीं l जिसमे भाग लेने वाले विद्यालयों में क्रमशः कम्पोजिट विद्यालय डीलिया , राजकीय महिला महाविद्यालय , पी जी कालेज गाजीपुर , मार्टर मेमोरियल
स्कूल जंगीपुर गाजीपुर,सेंट जांस स्कूल तुलसीसागर गाजीपुर,शहफैज पब्लिक स्कूल मियापुरा गाजीपुर , द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर , कम्पोजिट विद्यालय राजकीय बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर ,रामदूत इंटरनेशनल स्कूल ,गौरीशंकर पब्लिक स्कूल गाजीपुर , डालिम्स सनबीम स्कूल गाजीपुर , श्री शंकर बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर लूदर्स कॉन्वेंट बालिका इण्टर कालेज , टेरी पी जी कालेज , गौरीशंकर पब्लिक स्कूल ,एम जे आर पी , सनबीम स्कूल महाराजगंज , स्वामी विवेकानंद बालिका इण्टर कालेज , अभिनव सरस्वती बालिका इण्टर कालेज , पूर्व माध्यमिक विद्यालय विराइच , माउन्ट लिट्रा जी स्कूल आदि ग्रामीण एवं शहरी विद्यालयों ने सहर्ष भाग लिया, जिसमे, ग्रीष्मकालीन पोस्टर प्रतियोगिता शीर्षक ” लेखराज चित्रगुप्त ” प्रतियोगिता (कनिष्ठ ,ज्येष्ठ , वरिष्ठ वर्ग) का परिणाम इस प्रकार रहा——प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल अष्टभुजी कालोनी बड़ीबाग लंका गाजीपुर की कुमारी श्रेया पाण्डेय प्रथम,एवं प्रतीक श्रीवास्तव द्वितीय ,कंपोजिट विद्यालय डीलिया की अर्चना विश्वकर्मा एवं टेरी पी जी कालेज गाजीपुर की यशस्वी श्रीवास्तव आदि ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया l
गुलदस्ता – (कनिष्ठ ,ज्येष्ठ वरिष्ठ वर्ग में ) सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर की आरोही मौर्या प्रथम , कंपोजिट विद्यालय डीलिया की सुप्रिया विश्वकर्मा द्वितीय एवं सनबीम स्कूल महाराजगंज की कुमारी समृद्धि गुप्ता तृतीय स्थान प्राप्त किया l
रंगोली (अल्पना )- एम जे आर पी पब्लिक स्कूल गाजीपुर के आदित्य कुशवाहा प्रथम , लूदर्स कॉन्वेंट बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर की आंचल शर्मा द्वितीय एवं माउन्ट लिट्रा जी स्कूल की वैष्णवी सेंट जॉन्स स्कूल की रमीन सिद्दकी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया lआर्ट & क्राफ्ट – शीर्षक – पौधे का गमला (कनिष्ठ ,ज्येष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग) में- कंपोजिट विद्यालय डिलिया ,संजना कुमारी प्रथम , द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल की आर्या जायसवाल द्वितीय सेंट जॉन्स स्कूल ,गौरीशंकर पब्लिक स्कूल एवं प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल की क्रमशः आराध्या यादव , सृष्टि श्रीवास्तव , आदित्य पाण्डेय आदि ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया l
मेंहदी प्रतियोगिता में – अभिनव सरस्वती बालिका इण्टर कालेज की शिल्पा सरोवर प्रथम ,श्री शंकर बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर की आनंदी गुप्ता द्वितीय एवं पी जी कालेज ,राजकीय महिला विद्यालय ,लूदर्स कॉन्वेंट बालिका इण्टर कालेज , द प्रेसीडियम इण्टर नेशनल स्कूल गाजीपुर की क्रमशः अंजू वर्मा ,मीनू कश्यप ,वैष्णवी प्रजापति ,एवं विधि अगस्त्य आदि ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया l निर्णायक मण्डल में पूजा राय , रिंकी पाण्डेय , संजय यादव ,संदीप पाण्डेय ,श्रीमती अनीशा सिंह ज्योति गुप्ता ,सुष्मिता वर्मा प्रेम कुमार श्रीवास्तव आदि जी रहे l परिणाम की घोषणा संस्था के प्रतियोगिता प्रभारी सुरेश चन्द्र पाण्डेय जी ने किया l कार्यक्रम को सफल बनाने मेंजनपद के सभी सम्मानित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, गुरुजन , अभिभावकों का सहयोग सराहनीय रहा एवं प्रतिभावान बच्चों का प्रदर्शन अतिसराहनीय दर्पण देख संस्था परिवार उन सभी का आभार ब्यक्त करती है l सभी विजयी प्रतिभागियों को संस्था के दीपांजू महोत्सव प्रतिभा उत्सव , समारोह( नव वर्ष )में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा l संस्था द्वारा आगामी द्वितीय एवं तृतीय चरण की सभी प्रतियोगिताएं अक्टूबर माह अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार ही होंगी l