100 गाँवों में रन फॉर यूनिटी का होगा आयोजन
गाजीपुर – मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती के अवसर पर 100 गांव मे रन फार यूनिटी कार्यक्रम के भव्य आयोजन हेतु तैयारी बैठक विकास भवन कार्यालय में सम्पन्न हुआ। बैठक में उन्होने उपस्थित समस्त सम्बन्धित अधिकारियो को उनके कार्याे तथा दायित्वो का बोध कराते हुए आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने कहा कि दिनांक 31 अक्टूबर, 2022 को भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्देश शासन स्तर से प्राप्त है। जो जनपद, समस्त तहसीलो एवं सभी विकाखण्डो मे राष्ट्रीय एकता दिवस 2022 पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जायेगा। इस दौरान लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय एकता पर आधारित शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा। जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ मनाया जायेगा। राईफल क्लब सभागार से रन फार यूनिटी का आयोजन किया जायेगा जो नेहरू स्टेडियम गोराबाजार पर जाकर समाप्त होगी। नेहरू स्टेडियम गोराबाजार मे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से सरदार बल्लभ भाई पटेल पर आधारित पुस्तको की प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी, कार्य एवं दर्शन पर आधारित क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। बैठक मे एस पी सिटी गोपी नाथ सोनी, डिप्टी कलेक्टर चंद्रशेखर यादव, क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार, सूचना अधिकारी राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी, जेलर राकेश कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी राजेश यादव, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द यादव, सुभाष चन्द्र प्रसाद नेहरू युवा केन्द्र, एवं अन्य अधिकारी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे