10 दिनों से जला ट्रांसफार्मर, अंधेरे में गांव
भांवरकोल (गाजीपुर ) स्थानीय क्षेत्र के कनुवान गांव के विद्युत आपूर्ति के लिए लगा 100 के वी ए का ट्रांसफार्मर पिछले 10 दिनों से जल जाने से सौ से अधिक परिवारों को अंधेरे में रहने को विवश हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अभी तक नहीं बदले जा सकने से लगभग 120 परिवारों के घरों में अधेरा है जिसकी कोई सुधि लेने वाला नहीं है। कनुुवाान गांव में विगत 10 दिन से 100 के वी ए का ट्रांसफार्मर फूंका पड़ा है। इस ट्रांसफार्मर से लगभग 120 परिवारों को बिजली के बत्ती और पंखे आदि चलाने के अलावा निजी नलकूपों के लिए भी बिजली आपूर्ति की जाती है। साथ ही इस ट्रांसफार्मर से चलने वाले दो निजी नलकूप भी बंद पड़े हैं। जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि शिकायत के 48 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदल दिया जाना चाहिए।इस सम्बन्ध में उपभोक्ता रवीन्द्रनाथ पांडेय, ऋषि मुनि पांडेय , गोपाल पांडेय, परशुराम लाल ,अनंता राय, ओप्रकाश पांडेय, रामजी जायसवाल ,सियाराम राय तथा दयाशंकर राय आदि उपयोक्ताओं ने बताया कि इस समस्या के बावत ट्रांसफार्मर बदलने के लिए विभाग के अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है।साथ हि विभागीय पोर्टल पर भी अवर अभियंता सहित विभाग के आला अफसरों को अवगत कराने के बावजूद आज तक इसे बदला नहीं गया है। इस सम्बन्ध में एसडीओ सत्यम तिवारी ने बताया के उपभोक्ता द्वारा अपनी शिकायत विभाग में दर्ज कराए जाने पर ही ट्रांसफार्मर बदला जाता है अथवा विभागीय अवर अभियंता भ्रमण कर जले हुए ट्रांसफार्मर की स्थिति यदि विभाग को बताएं तब भी ट्रांसफार्मर बदल दिया जाता है। बहरहाल अधिशासी अभियंता को भी जले ट्रांसफार्मर बदलने की सूचना के 10 दिन बाद भी नहीं बदला गया।यह विभाग की हीलाहवाली एवं कार्यशैली को साफ उजागर कर रहा है।जिसका खामियाजा सौ से अधिक परिवारों को भुगतना पड़ रहा है।