अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

होम्योपैथी में गाजीपुर का नाम रोशन करेंगे डॉ. आलोक श्रीवास्तव, श्रीलंका संगोष्ठी में होंगे विषय विशेषज्ञ

गाजीपुर के डॉ. आलोक श्रीवास्तव को श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में व्याख्यान हेतु आमंत्रण

गाजीपुर का गौरव: डॉ. आलोक श्रीवास्तव देंगे श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय मंच पर व्याख्यान

गाजीपुर के डॉ. आलोक श्रीवास्तव को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान, श्रीलंका में देंगे व्याख्यान

‘मनुष्य की रोगमुक्ति में होम्योपैथी की भूमिका’ पर श्रीलंका में गूंजेगी गाजीपुर के चिकित्सक की आवाज

गाजीपुर : सद्गुरु होम्यो हाल, सुजालपुर के जाने-माने होम्योपैथी चिकित्सक एवं राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज,गाजीपुर के प्रवक्ता डॉ. आलोक कुमार श्रीवास्तव को होंयोपैथिक चिकित्सा की उपलब्धियों पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, जो श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित है, में विषय विशेषज्ञ के रूप में व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया गया है। यह डॉक्टर श्रीवास्तव के होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में अनुभव, अनुसंधान एवं होंयोपैथिक चिकित्सा के विकास में निरंतर संलग्नता का परिणाम है और गाजीपुर जनपद के लिए गर्व का भी विषय है।
गम्भीर बीमारियों से ग्रसित सैकड़ों मरीजों को रोगमुक्त कर ख्याति अर्जित करने वाले डॉ. श्रीवास्तव 31 अक्टूबर को “बाक्सन फार्मास्युटिकल कम्पनी”(डॉ. बक्शी की कम्पनी) द्वारा रियो होटल , कोलम्बो(श्री लंका) में “मनुष्य की रोगमुक्ति में होम्योपैथी की कार्यशैली” विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में व्याख्यान देना है।कम्पनी द्वारा दुनियाभर से आमंत्रित शोधपत्र में जिन अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथी विद्वानों को व्याख्यान के लिए चुना, डॉ. श्रीवास्तव उनमें से एक हैं।
डॉ. आलोक इसी जनपद के हसनपुरा गांव के निवासी हैं।बचपन से ही मेधावी रहे।आपके कई शोधपत्र पत्र-पत्रिकाओं में स्थान प्राप्त कर चुके हैं एवं दर्जनों सेमिनार में विशेषज्ञ के रूप में आपकी सहभागिता रही है।सूचना प्राप्त होते ही सदगुरू होम्यो चिकित्सालय,सुजावलपुर पर आयोजित संगोष्ठी में डॉ. राजेंद्र सिंह राजपूत,प्राचार्य, राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज, डॉ. मनीष पांडेय(बनारस), डॉ.पीयूष सिंह, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. आदिल, डॉ. दिलीप पांडेय(लखनऊ) डॉ. दीपक(बनारस),डॉ.नरेंद्र सिंह सेंगर आदि ने प्रसन्नता जाहिर की, साथ ही जनपद और बाहर के चिकित्सकों, होम्योपैथी प्रवक्ताओं की तरफ से लगातार बधाई सन्देश श्री श्रीवास्तव को मिल रहे हैं,नगर में खुशी की लहर व्याप्त है।