अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

हायर सेकेंडरी स्कूल बालापुर में विश्व मानवाधिकार दिवस गरिमामय रूप से सम्पन्न

मानवाधिकार जागरूकता के साथ बालापुर  स्कूल में मनाया गया विश्व मानवाधिकार दिवस

मानवता, समानता और न्याय का संदेश देते हुए बालापुर विद्यालय में मनाया गया मानवाधिकार दिवस

बालापुर हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों ने ली मानवाधिकार संरक्षण की शपथ

 

गाजीपुर (मुहम्मदाबाद )हायर सेकेंडरी स्कूल, बालापुर में मंगलवार को विश्व मानवाधिकार दिवस बड़े ही गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मानवाधिकारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हुई, जिसमें छात्रों को बताया गया कि हर व्यक्ति को जन्म से समान अधिकार और स्वतंत्रता प्राप्त है तथा इन अधिकारों की रक्षा सभी की जिम्मेदारी है।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मानवाधिकार की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, इसकी आवश्यकता और आज के समाज में इसकी प्रासंगिकता पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक नागरिक बनने, दूसरों के अधिकारों का सम्मान करने तथा समाज में समानता और भाईचारे को बढ़ावा देने का संदेश दिया।इस अवसर पर सभी अध्यापकगण, शिक्षणेत्तर तथा विद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सहभागी शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को मानवाधिकारों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी और उन्हें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक किया।कार्यक्रम के अंत में मानवाधिकार संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई और विद्यार्थियों ने मानवता, समानता तथा न्याय के मूल्यों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।