हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन कुल 1600 लोगों ने हस्ताक्षर करके अभियान का किया समर्थन, 10000 हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य

गाजीपुर । वुघवार को नगरीय क्षेत्र को गड्ढा मुक्त करने की मुहिम को लेकर चल रहे हस्ताक्षर अभियान में करीब 1600 लोगों ने हस्ताक्षर करके अपना समर्थन दिया। अभियान के दूसरे दिन कचहरी क्षेत्र में अधिवक्ता संघ ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया तथा अधिवक्ता संघ का पूर्ण समर्थन इस आंदोलन को दिया गया।वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि गाजीपुर नगर की सड़कों की ऐसी बदहाल स्थिति पहले कभी नहीं थी। सीवर का काम खत्म हुए एक वर्ष से ऊपर हो गया, फिर भी एक भी रोड का पूरी तरीके से निर्माण नहीं हो पाया है। अपने मुकदमे के सिलसिले में ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए वादी व प्रतिवादी शहर क्षेत्र में घुसते ही शासन व प्रशासन को कोसने लगते हैं। इससे बड़ा दुर्भाग्य गाजीपुर शहर का नहीं हो सकता कि ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोग जिला मुख्यालय पर आकर यह कहने लगे कि शहर से अच्छी तो गांव की सड़कें हैं।हस्ताक्षर अभियान के आयोजक विवेक कुमार सिंह ‘शम्मी’ ने कहा कि 10000 हस्ताक्षर होने तक यह अभियान चलता रहेगा। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर हस्ताक्षर कराते रहेंगे। साथ ही आम लोगों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक भी करेंगे।मौके पर अधिवक्ता संघ से एडवोकेट सुरेश चंद श्रीवास्तव, एडवोकेट बृजेश राय, एडवोकेट रणजीत सिंह, एडवोकेट राजेश राम, एडवोकेट वीरेश सिंह, आदि दर्जनों वकीलों के साथ ही चंद्रिका यादव आदि स्थानीय नागरिकों ने हस्ताक्षर अभियान का समर्थन किया।