गाजीपुर : स्व0 सन्नी यादव के स्मृति में विशाल कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम सभा जयरामपुर बिठौरा में आज फाइनल मुकाबला जबलपुर (कमालपुर) बनाम गाज़ीपुर स्टेडियम के बीच खेला गया जिसको जबलपुर (कमालपुर) ने 30 से 18 के अंतराल मे प्रथम स्थान हासिल किया।और दूसरा स्थान गाज़ीपुर स्टेडियम रहा,तीसरा स्थान वाराणसी की टीम रही, प्रथम स्थान टीम कों नगद 10,000 रु.व द्वितीय टीम को 5,000रु. एव तृतीय स्थान के टीम कों 3,000 रु. प्रोत्साहन राशि एव शिल्ड व मेडल और भी उचित पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से अनिल यादव पुर्व जिला पंचायत सदस्य , अखिलेश यादव राष्ट्रिय सचिव युवा शक्ति संघ, दुर्गविजय राजभर ग्राम प्रधान जयरामपुर, लल्लन सिंह प्रधान खरगपुर,उमेश पहलवान,श्यामसुंदर शुक्ला, रवि यादव, उज्जवल पाल , नितेश राजभर,दिनेश यादव, मनीष कन्नौजिया, जीवन कन्नौजिया, मीनू पाण्डेय आदि ऊपस्थित रहें।