स्व0 रामाशीष राय की पुण्यतिथि पर 250 असहायों को किया गया कंबल वितरण
भांवरकोल( गाजीपुर ) क्षेत्र के कनुवान गांव में सोमवार को प्रमुख समाजसेवी स्व0 रामाशीष राय की10 वीं पुण्यतिथि पर ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर कुल 250 असहायों को कंम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा नेता एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना ने स्व0 राय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर आनंद राय मुन्ना ने कहा कि गरीबों मजलूमों की सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई भी बड़ा कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इस ठंड में गरीबों एवं असहायों को कंम्बल वितरण करना मानवीय सेवा है। उन्होंने लोगों का आवाह्न करते हुए कहा कि इस नेक कार्य में समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर समाज के असहायों की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर स्व0 राय के पुत्र विजय शंकर राय ने बताया कि पिछले 9 वर्षों से अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि गरीबों की सेवा करने से मुझे एक अलग प्रकार की ऊर्जा मिलती है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। कार्यक्रम में पहुंचे लोग कंबल पाकर काफी खुश दिखे। इस मौके पर दयाशंकर राय ,विजय शंकर राय, अवध बिहारी राय ,अम्बुज राय , शिवजी राय, नीरज राय, रीता राय ,प्रिया राय ,गोपालजी राय ,जयशंकर राय ,रामनिवास राय ,जनार्दन राय रामाशंकर राय, अरुण मास्टर आदि लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता (जज साहब )के पिताजी रामाशीष राय तथा संचालन विजेंदर राय ने किया।