ग़ाज़ीपुरस्वास्थ

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम में अतिथियों ने स्वास्थ्य सेवाओं को परखा

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर ) उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार को लेकर अभियान चलाया जा रहा है और इसी अभियान के क्रम में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पर वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सुनील सिंह के द्वारा किया गया। वही विधानसभा भाजपा नेता पियुष राय जिलापंचायत सदस्य अनिल राय, जिला मंत्री रवीन्द्र राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष शशांक शेखर राय ,नगर मडल अध्यक्ष सतेन्द्र राम , महिला मोर्चा दिपमाला श्रीवास्तव द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया।स्वास्थ्य शिविर में महिला एवं किशोरी जांच एवं परामर्श के साथ गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच एवं सलाह, खुन पेशाब की जांच, क्षय रोग, बलगम जांच एवं आवश्यक दवाएं, NCD स्क्रीनिंग एवं फालोअप के मरीजो की ओपीडी सेवाऐं दिया गया। जिसमें क्षेत्रीय सीएचओ , एएनएम ,आशा एवं आशा संगीनी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के स्टाल के माध्यम से जागरूकता भी किया गया। अतिथियो के द्वारा टीबी कार्यक्रम के सम्बन्धित स्टाल पर मरीजो कि स्थिति का जानते हुए सभी कि समय से दवा उपलब्धता एवं परामर्श प्रकिया के बारे में जानकारी ली गई , एक्स रे जांच डिजिटल मशीन कि स्थिति को देखा एवं कियाशीलता कि स्थिति को भी परखा , नेत्र परिक्षण मे निःशुल्क चश्मा वितरण एवं आंख के आपरेशन हेतु मरीजों कि स्थिति को देखा , एच आई वी कार्यक्रम कि प्रगति एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के क्रियान्वयन कि स्थिती के बारे में बताया गया गया एवं ग्राम स्तर पर कि जा रही गतविधीयो से अवगत कराया गया ।इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा स्टाल के माध्यम से पोषण सेवाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं गोदभराई तथा अनयप्रशान भी कराया गया। अतिथीयो द्वारा शिविर कि सहराना किया गया एवं सभी सेवाओं के जन मानस तक सुलभ एवं समय से पहुंचे यहीं शासन की मंशा है की बाते कही गई। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत अधीक्षक डा आशीष राय द्वारा कराते हुऐ सभी स्टालों का भ्रमण कराते हुए योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। जिसमें आरबीएसके टिम द्वारा चिन्हित एक बच्चे के तालु कटे का सफल आपरेशन वराणसी में कराने के पश्चात आज अतिथियों द्वारा उन्हें उपहार दिया गया एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी ली । कार्यक्रम संचालन ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार के द्वारा किया गया। वही कार्यक्रम में डा निरज मौर्या महिला चिकित्साधिकारी, मुहम्मद इमरान फार्मासिस्ट, सपना रावत, सुनिता भारती, सुशीला पासवान, मनोरमा देवी , सीतमा यादव, शिवाशागर, चन्दा जोन्स , शबाना परविन, संध्या, प्रमिला, सरिता कालिदा आशा संगीनी इत्यादि के साथ साथ आंगनबाड़ी उपस्थित रही।