अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

स्नातक-स्नातकोत्तर परीक्षा हेतु 3 जून तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे

 

गाजीपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्नातक द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक- 3 जून, 2023 तक भरे जा सकेंगेl स्वामी सहजानंद पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. वी के राय ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने सूचना दी है कि महाविद्यालयों द्वारा दिनांक 4 जून तक इन आवेदन पत्रों का संशोधन तथा सत्यापन किया जा सकेगाl
प्राचार्य प्रो. राय ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए 31 मई तक ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित किया गया है।