अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
स्कूल जा रही छात्रा की ट्रक की चपेट में आकर मौत

बहरियाबाद (गाजीपुर)। नादेपुर गांव में मंगलवार सुबह सुभाष विद्या मंदिर की कक्षा 6 की छात्रा 12 वर्षीय श्रेया चौहान की सड़क हादसे में मौत हो गई। स्कूल जाते समय एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे श्रेया की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।