सैफई पहुंच राजकुमार पांडेय ने दी नेताजी को श्रद्धांजलि, सपा सुप्रीमो से हुई मुलाकात

इटावा/ग़ाज़ीपुर। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को अखिलेश यादव ने परिवार के साथ सैफई समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान प्रदेशभर के पार्टी कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस मौके पर सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार पांडेय ने भी सैफई पहुंचकर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से राजकुमार पांडेय की व्यक्तिगत मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आत्मीय मुलाकात के विषय में बताते हुए सपा नेता राजकुमार पांडेय ने कहा कि वह सपा संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जी से मुलाकात हुई और आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त किया।मालूम हो कि राजकुमार पांडेय गाजीपुर में पिछले कई सालों से समाज सेवा की मिसाल बन चुके हैं। तमाम गरीब, निर्धन, असहाय और जरूरतमंदों की आए दिन मदद करते रहते हैं। समाज का एक तबका उन्हें मसीहा के रूप में मानता है। समाज के सभी जाति और धर्म के लोगो के बीच उनकी सेवा मिसाल बनती जा रही है। यही कारण है कि आए दिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के साथ वायरल हो रही उनकी तस्वीरें, अखिलेश यादव की नजरों में राजकुमार पांडेय की अहमियत को साफ बयां करती है।