सुरक्षा अलर्ट के बीच अभियान तेज, बिना टिकट यात्रा और अनाधिकृत प्रवेश पर कसा शिकंजा

गाजीपुर। दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद सतर्कता बढ़ाते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) गाज़ीपुर सिटी तथा मंडल वाणिज्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्टेशन पर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक प्रियांशु प्रिय एवं मंडल वाणिज्य निरीक्षक अजय चौधरी ने किया।इसी क्रम में मंगलवार को गाज़ीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान 24 बिना टिकट यात्रियों से लगभग ₹6,200 का जुर्माना वसूला गया।अधिकारी सूत्रों के अनुसार, पिछले दिनों से चल रहे इस अभियान का सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है। अक्टूबर माह में जहां UTS टिकटिंग से प्रतिदिन लगभग ढाई लाख रुपये की कमाई होती थी, वही अब यह बढ़कर करीब साढ़े तीन लाख रुपये प्रतिदिन से अधिक हो गई है।इसके अलावा, प्लेटफॉर्म पर अनाधिकृत रूप से घूमने वाले 6 व्यक्तियों का RPF द्वारा चालान किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एवं राजस्व संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बिना टिकट यात्रा और अनाधिकृत प्रवेश के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।