अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

सीओ ने मतदान स्थलों का किया निरीक्षण

 

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। स्थानीय नगर पालिका नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस बल ने मतदान स्थलों का निरीक्षण किया।इसी क्रम में आज बृहस्पतिवार  को क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह के द्वारा मतदान स्थलों तथा पुलिस बल के ठहरने के स्थानों का निरीक्षण किया गया । इस संबंध में पत्र प्रतिनिधि से वार्ता करने पर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यहां कुल 25 वार्ड है। सभी वार्डों को ध्यान में रखकर कुल 13 मतदान स्थल बनाए गए हैं ।इन मतदान स्थलों पर कुल 37 मतदान बूथ है। मतदान के दौरान पीएसी के ठहरने का स्थान का भी निरीक्षण किया गया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जहां पुलिस बल को ठहरना है, वहां खानपान- जलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति की भी जांच की गई ।ताकि मतदान के समय ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को ठहरने में किसी तरह की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मतदान को लेकर स्थानीय कोतवाली बल व अन्य पुलिस बल द्वारा क्षेत्र में पैदल रूट मार्च भी किया जाएगा, ताकि नगर के सभी नागरिक मतदान कर सकें। मतदान के समय किसी तरह की असामाजिक कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस नगर निकाय के चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। भ्रमण के दौरान कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा तथा कोतवाली पुलिस बल साथ साथ चल रही थी। संदेह होने पर पुलिस बल सघन निरीक्षण भी कर रही थी।