ग़ाज़ीपुरधर्म

सिर पर भागवत गीता रख कलश यात्रा में शामिल हुए एलजी मनोज सिन्हा

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर ) जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल  मनोज सिन्हा आज पुर्वाह्न 10 बजे, पैतृक गांव मुहम्मदाबाद के मोहनपुरा पत्नी, पुत्र,पुत्र वधू सहित सपरिवार घर पहुंचे। जहां परिवार के अन्य सभी सदस्य ठाकुर जी के दरबार में पुजा अर्चना कर वाराणसी के विद्वान ब्राह्मण आचार्य पं कृष्णा दिक्षित के नेतृत्व में लगभग आधा दर्जन ब्राह्मणों के द्वारा आज से भागवत पाठ के शुभारंभ हेतु संकल्प और पुजा अर्चना वैदिक मंत्रों तथा विधि विधान से कराया गया।सभी अनुष्ठान और पुजा कार्य में  उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पुरे आस्था श्रद्धा के साथ परिवार के छोटे बड़े एक एक सदस्य को उचित सम्मान के साथ पुजा कार्य मे सहयोग करते रहे।
मनोज सिन्हा कल दो दिवसीय व्यक्तिगत दौरे पर सायंकाल गाजीपुर लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह पहुंचे और लोगों से औपचारिक भेंट मुलाकात कर सपरिवार रात्रि प्रवास अपने शास्त्री नगर स्थित आवास पर कर आज प्रातः काल पुरे काफिले के साथ पैतृक घर भागवत कथा पाठ के निमित्त पहुंचे थे। मनोज सिन्हा परिजनों सहित हजारों ग्रामीण महिलाओं पुरुषों तथा जिले भर के साम्राज्य लोग मोहनपुरा गांव के नजदीक मगई नदी तट पर पुजा हेतु जल लेने पहुंचे जहां विधि विधान मंत्रोच्चार के बीच ब्राह्मण जनों के नेतृत्व में नदी तट पर देवताओं का आह्वान और पूजन कर कलश यात्रा जल लेकर भागवत कथा परिसर पहुंची जहां परिवार सहित ग्रामीण जन कलश लेकर चल रहे थे वहीं  मनोज सिन्हा जी “भागवत गीता” सर पर लिए थे। कलश यात्रा में बीच बीच लोग देवताओं के जयकारे भी लगाए जा रहे थे‌।यह कथा लगातार सोमवार 7नवम्बर तक प्रतिदिन चलती रहेगी तथा मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय,जिला प्रभारी अशोक मिश्रा,प्रो शोभनाथ यादव,सुनिल सिंह, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अच्छेलाल गुप्ता,संकठा प्रसाद मिश्रा, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, अखिलेश सिंह,श्यामराज तिवारी,डा मुराहु राजभर,अजीत सिंह,मनोज सिंह, चतुर्भुज चौबे सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे‌।