सहकारी समिति में खाद की किल्लत, किसान परेशान
मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। स्थानीय नगर क्षेत्र में सहकारी समितियों में डाई न मिलने से किसानों को कठिनाइयों का दंश झेलना पड़ रहा है इसका मुख्य कारण यह है कि डाई सहकारी समिति में कम आ रही है लेकिन किसानों की लंबी लाइन बरकरार रह रही है डाई कम आने की वजह से किसान आर्थिक और शारीरिक परेशानी को झेल रहे हैं।
बताया जाता है कि इस समय खेतों में आलू गेहूं एवं अन्य फसलों की बुवाई का काम चल रहा है जिसके लिए किसानों को डाई खाद की आवश्यकता है इसके लिए यहां पर सहकारी समितियां है लेकिन सहकारी समितियों पर डाई कम आने की वजह से किसानों को शारीरिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है सुबह से ही किसान डाई के लिए सहकारी समिति में लाइन में लग जाते हैं लेकिन किसानों को जितनी डाई की आवश्यकता है उतनी डाई नहीं मिलती हैं। अंत में किसान दाई ना मिलने पर वापस चले जा रहे हैं किसानों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। इस संदर्भ में जब पत्र प्रतिनिधि ने सहकारी समिति के सचिव अजय पांडे से बात की तो उन्होंने बताया कि जितने किसान हैं उस की अपेक्षा डाई पर्याप्त नहीं आ रही है। परिणाम यह हो रहा है कि 240 बोरी से 300 तक बोरी ही आ रही है। डाई कम आने की वजह से किसानों के बीच झगड़े भी हो रहे हैं। इस संबंध में पत्र प्रतिनिधि ने उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी से भी बात की तो उन्होंने संज्ञान में लेते हुए तत्काल यह बताया कि इस संबंध में उचित कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को सूचित कर दिया जाएगा। ताकि किसानों को डाई पर्याप्त मिल सके। दूसरी स्थिति यह है कि किसान सहकारी समिति में 13 50रूपया में ही डाई प्राप्त कर लेते हैं। जबकि प्राइवेट दुकानों पर इस समय डाई 1450 रुपए खुलेआम बिक रहा है ।अर्थात ₹100 का अंतर पड़ रहा है । किसानों को अतिरिक्त धन देकर अपनी बुवाई के लिए डाई खरीदना पड़ रहा है जिसके लिए उन्हें आर्थिक कठिनाई भी झेलनी पड़ रही है।