अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
सड़क हादसे में वृद्ध की मौत

गाजीपुर: मरदह थाना अंतर्गत दुर्खुशी गांव निवासी स्वामीनाथ गिरी (70 वर्ष) की रविवार की रात सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, स्वामीनाथ गिरी अपने पड़ोसी गांव भोजन करने गए थे और बाइक से घर लौट रहे थे।महाहर धाम चौराहे के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें उपचार हेतु मरदह सीएचसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो जाने की सूचना दी।स्वामीनाथ गिरी भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे और संगठन में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनकी अचानक मृत्यु की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।