अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अधेड़ की मौत

गाजीपुर : गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा बस स्टैंड के पास मुख्य मार्ग पर बुधवार की दोपहर कार और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार गहमर गांव के कुछ लोग एक सगाई समारोह में शामिल होने के लिए कार से बक्सर की तरफ जा रहे थे, अभी वह लोग बारा बस स्टैंड के कुछ आगे ही पहुंचे थे कि बिहार की तरफ से बाइक से वापस आ रहे गहमर गांव निवासी टीका राय पट्टी बृजेश सिंह आयु (45 )वर्ष की बाइक को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। दुर्घटना के बाद चालक ने वाहन को रोक लिया।दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल बृजेश सिंह के आसपास ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस लोगों की सहायता से घायल को नजदीकी एक प्राइवेट अस्पताल में ले गये। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। बृजेश की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मालूम हो कि मृतक बृजेश सिंह स्वर्गीय रघुवंश सिंह का इकलौता पुत्र था । इस संबंध में गहमर कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि चालक को हिरासत मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक के चाचा जगदीश सिंह द्वारा तहरीर दी गई पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया